सुपरस्टार पवन कल्याण ने भरा नामांकन, पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम जिले में गाजुवाका से नामांकन पत्र दाखिल किया।
अमरावती। जन सेना प्रमुख पवन कल्याण तथा चार मंत्रियों श्रीनिवास राव, डी यू राव, पी पी राव और के रविंद्र ने 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये बृहस्पतिवार को नामांकन किया। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार वाई एस अविनाश रेड्डी, तेलुगु देशम पार्टी के एम श्री भरत और कांग्रेस की वी श्रुति देवी ने लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन भरा।
इसे भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण ने थामा मायावती का हाथ, PM के तौर पर किया पेश
अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम जिले में गाजुवाका से नामांकन पत्र दाखिल किया।
Visakhapatnam: Jana Sena President Pawan Kalyan files nomination papers for Gajuwaka Assembly Constituency at Greater Visakhapatnam Municipal Corporation (GVMC) in Gajuwaka. #AndhraPradesh pic.twitter.com/0QGnKpcSFv
— ANI (@ANI) March 21, 2019
अन्य न्यूज़