समय पर ऋण चुकाने वाले पथ-विक्रेताओं को मिलेगा 20 हजार का लोन

Path-sellers
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 28 2021 8:06PM

मंत्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के प्रावधान अनुसार समय पर या जल्द ऋण वापसी करने वाले पथ-विक्रेताओं को आवेदन मिलने पर कार्यशील पूँजी ऋण 20 हजार रुपये तक जल्द उपलब्ध कराया जाये।

भोपाल। मध्य प्रदेश क नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि पी.एम. स्व-निधि योजना में पथ-विक्रेताओं को 10-10 हजार का ब्याज रहित लोन उपलब्ध कराया गया था। मंत्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना के प्रावधान अनुसार समय पर या जल्द ऋण वापसी करने वाले पथ-विक्रेताओं को आवेदन मिलने पर कार्यशील पूँजी ऋण 20 हजार रुपये तक जल्द उपलब्ध कराया जाये।

 

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन जॉब फेयर के लिए माय एमपी रोजगार पोर्टल पर मिलेगी सूचना

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि समय पर ऋण वापस करने पर भारत सरकार द्वारा तीसरी बार 50 हजार रुपये तक के ऋण का प्रावधान इस योजना में किया गया है। पी.एम. स्व-निधि योजना के उद्यमी मित्रा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। पथ-विक्रेता इस पोर्टल के माध्यम से ऋण के आवेदन बैंक को ऑनलाइन भेज सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़