पतंजलि ने लॉन्च की कोरोनिल, बाबा रामदेव का दावा- 69 फीसद कोरोना मरीज केवल 3 दिन में हो गए ठीक

Patanjali
अंकित सिंह । Jun 23 2020 2:29PM

इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज़ ठीक हो गए, 7 दिन में 100% मरीज़ ठीक हो गए।

पतंजलि ने कोरोनावायरस का दावा किया है आज हरिद्वार में बाबा रामदेव ने कोरोनावायरस सिंह की इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमने कोरोनावायरस आयल किया था पहला क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी जबकि दूसरा था क्लीनिकल कंट्रोल  ट्रायल बाबा रामदेव ने आगे कहा कि यह दवा एविडेंस और रिसर्च आधारित दवाई पतं​जलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से तैयार हो गई है। इस दवाई पर हमने दो ट्रायल किए हैं, 100 लोगों पर क्लीनिकल स्टडी की गई उसमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 प्रतिशत मरीज़ ठीक हो गए, 7 दिन में 100% मरीज़ ठीक हो गए।

उन्होंने दावा किया कि हमारे दवाई का 100 फ़ीसदी रिकवरी रेट है और 0 फ़ीसदी डेथ रेट है। आपको बता दें कि भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मामले 4.30 लाख के करीब हो गए हैं जबकि अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई है।

पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल बाजार में उतारी

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कोरोनावायरस की दवा कोरोनिल को मंगलवार को बाजार में उतार और दावा किया कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद बनी यह दवा शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है। यहां पतंजलि योगपीठ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि पूरे विश्व में पहला ऐसा आयुर्वेदिक संस्थान है जिसने जड़ी बूटियों के गहन अध्ययन और शोध के बाद कोरोना महामारी की दवाई प्रमाणिकता के साथ बाजार में उतारी है। उन्होंने कहा कि यह दवाई शत प्रतिशत मरीजों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि 100 मरीजों पर नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल किया गया जिसमें तीन दिन के अंदर 69 प्रतिशत और चार दिन के अंदर शत प्रतिशत मरीज ठीक हो गये और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो गयी। बाबा रामदेव ने कहा, “यह इतिहास की बहुत बड़ी घटना है।’

उन्होंने इस संबंध में कटाक्ष भी किया और कहा कि हो सकता है कि कई लोग इस दवाई पर संदेह करें और कहें कि यह कैसे हो सकता है। रामदेव ने कहा कि हम कोरोनिल को पतंजलि योगपीठ से पूरे विश्व के लिए लॉन्च कर रहे हैं और पूरे आयुर्वेद जगत के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि आगामी सोमवार तक वह एक ऐप जारी करेंगे जिससे लोगों को घर बैठे-बैठे कोरोना की तीनों दवाइयां मिल जाया करेंगी। स्वामी रामदेव ने कहा कि हम आने वाले समय में कोरोना के कारण गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हुए मरीजों पर भी अपनी दवाई का परीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस दवा का परीक्षण कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे चरण के मरीजों पर हुआ है जिन्हें शत-प्रतिशत फायदा हुआ है। रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस दवा के अनुसंधान में पतंजलि और जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से परीक्षण और क्लीनिक ट्रायल किया। साथ ही बताया कि अनुसंधान का कार्य अभी जारी रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़