प्याज की कीमतें छू रही आसमान, राहत के लिए नवंबर अंत तक इंतजार करने को कह रहे पासवान
प्याज की रफ्तार पकड़ी कीमतें आने वाले दिनों में और भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। व्यापारियों के मुताबिक खुदरा बाजार में प्याज की कीमत अभी 120 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है। रामविलास पासवान ने कहा कि प्याज की बढ़ती कीमतों के पीछे मुख्य कारण मांग और आपूर्ति का अंतर है।
प्याज की कीमत एक संवदेनशील मसला रहा है। इसकी कीमत अक्सर ऊंचाई पर चली जाती है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्याज के दामों ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसके तहत इस बार प्याज के दाम बढ़ोतरी के बाद अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फुटकर बाजारों में प्रति किलो 100 रुपये तक बिक रहा है। राजधानी दिल्ली में प्याज के दामों में पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी है।
इसे भी पढ़ें: प्याज- टमाटर के आसमान पर चढ़े फिर दाम, सब्जी मंडी जानें से पहले जान ले भाव
इसे भी पढ़ें: प्याज के कीमत में आई गिरावट, जानें क्या हैं नए रेट्स
Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution Ram Vilas Paswan: The main reason behind rising onion prices is the demand and supply gap. The crop got destroyed due to rains and floods, will get relief by November end. https://t.co/aR4a3a4F7K pic.twitter.com/WUGpoL7rzB
— ANI (@ANI) November 6, 2019
अन्य न्यूज़