महादयी नदी मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से कोई मुलाकात तय नहीं: पर्रिकर

Parrikar says Not meeting Karnataka CM over Mahadayi river issue

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि महादयी जल विवाद को लेकर वह पांच जनवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि महादयी जल विवाद को लेकर वह पांच जनवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं। मीडिया के एक हिस्से ने दावा किया था कि पर्रिकर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पांच जनवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से मुलाकात करेंगे। हालांकि, गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ऐसी कोई मुलाकात तय नहीं हैं।

बयान में कहा गया, “यह खबर बिलकुल गलत है। ऐसी कोई भी बैठक तय नहीं है।” सीएमओ ने कहा कि यह खबर बिलकुल निराधार है और भ्रम पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़