राकांपा (शरदचंद्र पवार) की संसदीय बोर्ड की बैठक मुंबई में हुई

Sharad pawar
ANI

विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है। इस गठबंधन में कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा।

मुंबई में शनिवार को शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पवार के अलावा पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और हर्षवर्धन पाटिल भी मौजूद थे। पाटिल इस महीने की शुरूआत में भाजपा छोड़कर राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए थे।

विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है। इस गठबंधन में कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़