Live

Parliament Winter Session: राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल पेश करेंगे गृहमंत्री Amit Shah, सदन दो बजे तक स्थगित

amit shah parliament
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 11 2023 1:49PM

महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को लेकर सदन में विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया है। संभावना है कि सोमवार को भी इस मामले पर जबरदस्त हंगामा हो। इसके अलावा सोमवार 11 दिसंबर को ही जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल को गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे।

आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का छठा दिन है। इसी के साथ सप्ताह भर के लिए संसद के सत्र की भी शुरुआत हो गई है। इससे पहले संसद में शुक्रवार यानी आठ दिसंबर को कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इस संबंध में लोकसभा की एथिक्स कमिटी ने सिफारिश की थी कि महुआ मोइत्रा की सदस्यता को खत्म किया जाए।

बता दें कि महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को लेकर सदन में विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया है। संभावना है कि सोमवार को भी इस मामले पर जबरदस्त हंगामा हो। इसके अलावा सोमवार 11 दिसंबर को ही जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल को गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में पेश करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Dec 11, 2023

14:09

जम्मू और कश्मीर से जुड़े बिल Amit Shah ने राज्यसभा में पेश किए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश किया। दोनों विधेयक पिछले सप्ताह लोकसभा से पारित हो गए थे।

Dec 11, 2023

13:52

लोकसभा-राज्यसभा हुई दोपहर तक के लिए स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गए है।

अन्य न्यूज़