Parliament Security Breach: आत्मदाह करना चाहते थे संसद हमले के आरोपी? पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

Security
ANI
अंकित सिंह । Dec 16 2023 2:35PM

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, जो मामले की जांच कर रही है, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज करने की भी योजना बना रही है, जिन्होंने सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के लिए सदन में प्रवेश करने के लिए आगंतुक पास को अधिकृत किया था।

13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने धुएं के डिब्बे के साथ लोकसभा कक्ष में कूदने की योजना पर फैसला करने से पहले आत्मदाह और पर्चे बांटने की योजना बनाई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, जो मामले की जांच कर रही है, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज करने की भी योजना बना रही है, जिन्होंने सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के लिए सदन में प्रवेश करने के लिए आगंतुक पास को अधिकृत किया था।

इसे भी पढ़ें: Parliament Security Breach: मणिपुर मुद्दे पर नारे, जूते के सोल में स्मोक बम...FIR में हुआ बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि घुसपैठिए सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी और ललित मोहन झा घटना को अंजाम देने के लिए सात स्मोक कैन के साथ पहुंचे थे। सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे, कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा और नारे लगाए, इससे पहले कि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया। लगभग उसी समय, दो अन्य - अमोल शिंदे और नीलम देवी - ने संसद परिसर के बाहर "तानाशाही नहीं चलेगी" चिल्लाते हुए कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा। पांचवें आरोपी ललित झा ने कथित तौर पर परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए।

इसे भी पढ़ें: Parliament Security Breach: चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड, कोर्ट में किया गया था पेश

जांच से अवगत दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘(लोकसभा कक्ष में कूदने की)इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले उन्होंने (आरोपियों ने) कुछ ऐसे तरीके तलाशे थे जिनके जरिए वे प्रभावशाली तरीके से सरकार तक अपना संदेश पहुंचा सकें।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सबसे पहले अपने शरीर को अग्निरोधक लेप से ढककर आत्मदाह करने पर विचार किया लेकिन फिर यह विचार त्याग दिया। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने संसद के अंदर पर्चे बांटने पर भी विचार किया, लेकिन आखिरकार संसद में धुआं फैलाने का विकल्प चुना। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़