फेसबुक विवाद में संसद की कमेटी में बवाल, दुबे, थरूर और महुआ के बीच ट्विटर पर छिड़ा वाकयुद्ध
अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल(डब्लूएसजे) में छपे एक लेख के बाद भारत में फेसबुक पर राजनीति गरमा गई है। सोशल नेटवर्किंग कंपनी से जवाब मांगने की संभावना के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और विपक्षी सांसदों शशि थरूर एवं महुआ मोइत्रा के बीच सोमवार को टि्वटर पर वाकयुद्ध देखने को मिला।
नयी दिल्ली। संसद की सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित स्थायी समिति द्वारा फेसबुक से जुड़े एक ताजा विवाद को लेकर इस सोशल नेटवर्किंग कंपनी से जवाब मांगने की संभावना के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और विपक्षी सांसदों शशि थरूर एवं महुआ मोइत्रा के बीच सोमवार को टि्वटर पर वाकयुद्ध देखने को मिला। दरअसल, अमेरिकी अखबार ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट में फेसबुक के अनाम सूत्रों के साथ साक्षात्कारों का हवाला दिया है। इसमें दावा किया गया है कि उसके एक वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारी ने कथित तौर पर सांप्रदायिक आरोपों वाला पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक भाजपा विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलंदाजी की थी।
इसे भी पढ़ें: संजय झा ने कहा- 100 नेताओं ने सोनिया से नेतृत्व परिवर्तन की मांग की, कांग्रेस ने दावे को किया खारिज
इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख थरूर ने रविवार को कहा कि यह समिति इस खबर के बारे में फेसबुक से जवाब मांगना चाहेगी। समिति के सदस्य और भाजपा सांसद दुबे ने थरूर की टिप्पणी पर कहा कि सदस्यों को अपनी पार्टी के नेताओं के अहम की संतुष्टि के लिए इस समिति को राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए। दुबे ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘शशि थरूर, आप समिति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की संतुति के बिना राहुल गांधी का एजेंडा बंद करिए।’’ इसपर, तृणमूल कांग्रेस की सांसद और समिति की सदस्य महुआ ने कहा कि किस विषय को कब सूचीबद्ध करना है और किसे बुलाना है, यह समिति के अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र होता है।
Am IT comm member - agenda item was already agreed & bulletinized with Speaker's approval at the beginning of the year. When to schedule each item & who to call is Chairman's prerogative
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 17, 2020
Amazing how @BJP jumps up & down at anything to do with FB’s interests! https://t.co/O1cNN0lO7R pic.twitter.com/FKBbBnNXQB
अन्य न्यूज़