Lucknow के विधायक निवास में युवक का शव मिलने से दहशत
ओसीआर बिल्डिंग में रहने वालों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सीढ़ियों के पास युवक (उम्र तकरीबन 30 वर्ष) का शव पड़ा देखा। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है।
लखनऊ। लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित ओसीआर बिल्डिंग यानी विधायक निवास जो सोसाइट प्वाइंट के रूप में मशहूर हो चुकी है उसके परिसर में 17 सितम्बर की सुबह एक बार फिर तीस वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
ओसीआर बिल्डिंग में रहने वालों ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सीढ़ियों के पास युवक (उम्र तकरीबन 30 वर्ष) का शव पड़ा देखा। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। एक टीम को इसके लिए लगाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। परिसर समेत आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके फुटेज देखे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Lucknow में महिला दरोगा को बंधक बनाने का किया दुस्साहस
स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया है कि शायद युवक को बिल्डिंग के ऊपर से फेंका गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस कई अलग-अलग बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। एक पहलू ये भी देख रही है कि युवक को कहीं बाहर मारापीटा गया और फिर वहां ले जाकर फेंक दिया गया हो। मृतक के पास से न तो मोबाइल मिला और न ही कोई अन्य दस्तावेज। इसलिए पहचान कराने में दिक्कत आ रही है
अन्य न्यूज़