पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 6 2020 6:27PM
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस : पाक में एक दिन में रिकॉर्ड 40 मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 22,000 के पार
प्रवक्ता ने बताया, आज दोपहर बाद करीब तीन बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तान सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर शाहपुर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और इसमेंकिसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़