भूलवश भारतीय क्षेत्र में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा गया

LOC
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान व्यक्ति के पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों की अनुचित आवाजाही को रोकने को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई।

भारतीय क्षेत्र में भूलवश घुसने वाले पाकिस्तानी नागरिक को मानवीय आधारों पर पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने शनिवार को पंजाब के फाजिल्का जिले में सीमा बाड़ के निकट पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया था। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से अनजान था और अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान व्यक्ति के पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों की अनुचित आवाजाही को रोकने को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित की गई। प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को मानवीय आधार पर और सद्भावना के तौर पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़