मोदी-ट्रंप की मुलाकात से बौखलाए इमरान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी
पाकिस्तान के प्रधानंमत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत पर कई आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि हमने जब कभी कश्मीर पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने हम पर आतंकवाद का आरोप मढ़ दिया।
नई दिल्ली। जी-7 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के प्रधानंमत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत पर कई आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि हमने जब कभी कश्मीर पर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने हम पर आतंकवाद का आरोप मढ़ दिया।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर ट्रंप के समक्ष बोले मोदी, हम किसी तीसरे देश को नहीं देना चाहते कष्ट
इसी बीच मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने इसे हटाकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसी के साथ इमरान ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे दी और कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं।
Pakistan PM Imran Khan: I will speak at the UN General Assembly on September 27 and highlight the Kashmir issue on world stage https://t.co/MSKs4bspJY
— ANI (@ANI) August 26, 2019
अन्य न्यूज़