हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ! केंद्रीय मंत्री ने कहा- कुछ लोग भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा से जलते हैं

prahlad patel
ANI
अंकित सिंह । Jun 11 2022 6:20PM

पहलाद पटेल ने कहा कि कुछ लोग भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा से जलते हैं। धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का उपयोग करते हुए अगर कोई इस रास्ते पर जा रहा है तो देश को सजग होना होगा, सरकार सजग है। क़ानून के दायरे में जो हो सकता है वो सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कोई टकराव नहीं है, ऐसी स्थिति देश के लिए चुनौती और चिंता का विषय है।

भाजपा के निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश में राजनीतिक हो रही है। इसके साथ ही मुस्लिम समाज के द्वारा दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इन सबके बीच से शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। कई जगह इस विरोध प्रदर्शन में हिंसा और पथराव की भी खबर आई। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बड़ा बयान दिया है। देश में हिंसा को लेकर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कुछ लोग भारत के शांति और बढ़ते प्रतिष्ठा से जलते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारा पड़ोसी पाकिस्तान है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों को का उपयोग करते हुए अगर कोई इस रास्ते पर जा रहा है तो हमें सजग रहना होगा। 

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद: रांची में हिंसा में दो की मौत, भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात

पहलाद पटेल ने कहा कि कुछ लोग भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा से जलते हैं। धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का उपयोग करते हुए अगर कोई इस रास्ते पर जा रहा है तो देश को सजग होना होगा, सरकार सजग है। क़ानून के दायरे में जो हो सकता है वो सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में कोई टकराव नहीं है, ऐसी स्थिति देश के लिए चुनौती और चिंता का विषय है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने कहा कि मुझे संदेह है कि इसे कमजोर करने के लिए भारत की 2 बड़ी आबादी के बीच संघर्ष पैदा किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह महाशक्तियों में से कोई हो सकता है जो नहीं चाहता कि भारत महाशक्ति बने। हमारा पड़ोसी भी हो सकता है। क्या पाकिस्तान कश्मीर में ऐसा नहीं कर रहा है?

इसे भी पढ़ें: बंगाल में क़ानून व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं, अधीर रंजन ने कहा- नेता गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी न करें

आपको बता दें कि नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हुआ था। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। अपने बयान के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांग लिया था। उसके बाद भाजपा प्रवक्ता पद से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हालांकि मुस्लिम समाज लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। वहीं जहां-जहां हिंसा की खबरें हैं, पुलिस हर एंगल से जांच की कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश में इसको लेकर कईं गिरफ्तारियां भी हुई है। वहीं, रांची और हावड़ा में कर्फ्यू लगा दिया गया है तथा इंटरनेट सेवा निलंबित है। कल दिल्ली में भी जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़