ट्रंप पर ओवैसी का तंज, कहा- बेगानी शादी में हो रहे हैं दीवाने
सरकार के पास नीति होनी चाहिए और साफ-साफ यह कहना चाहिए कि हमें आपकी (ट्रंप) की जरूरत नहीं है।’’ ओवैसी ने अलग से एक ट्वीट करके नौकरियां जाने पर भाजपा पर निशाना साधा।
हैदराबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित नई पेशकश की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि ‘बेगानी शादी में ट्रंप दीवाने हो रहे हैं।’ हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने यह भी कहा कि सरकार के पास स्पष्ट नीति होनी चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति को सूचित करना चाहिए कि देश को उनकी भूमिका की कोई जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर की वर्तमान स्थिति पर ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश
ओवैसी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ वह (ट्रंप) कहते हैं कि (भारत और पाकिस्तान के बीच) मैं मध्यस्थता करूंगा। बार-बार एक ही बात हो रही है। यह तो बेगानी शादी में ट्रंप दीवाने हो रहे हैं। ट्रंप का कोई लेना देना नहीं है। वह क्यों मध्यस्थता करेंगे?’’
इसे भी पढ़ें: ट्रम्प की चाहत, दोबारा जी-7 समूह में शामिल हो रूस
उन्होंने कहा, ‘‘ क्या हो रहा है? इस देश की विदेश नीति को कौन चला रहा है? हम ट्रंप से इतना क्यों डर रहे हैं कि हम प्रतिक्रिया तक नहीं दे पा रहे हैं? सरकार के पास नीति होनी चाहिए और साफ-साफ यह कहना चाहिए कि हमें आपकी (ट्रंप) की जरूरत नहीं है।’’ ओवैसी ने अलग से एक ट्वीट करके नौकरियां जाने पर भाजपा पर निशाना साधा।
.@narendramodi, do we really have a Hindu-Muslim problem as US President Donald Trump stated? Shouldn't this communal narrative be countered?
— AIMIM Official (@aimim_national) August 21, 2019
Well, your silence just speaks volumes.https://t.co/jUnr5Lmpka
अन्य न्यूज़