पाकिस्तानी गृह मंत्री के बयान पर ओवैसी का पलटवार, पूछा- इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना
ओवैसी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इन्हें शर्म नहीं आती, अपने मुल्क यानी पाकिस्तान को चीन के पास गिरवी रख दी है और बात इस्लाम की करते हैं।
भले ही टी-20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म हो गया है। लेकिन इसको लेकर राजनीति अब भी जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद ने अजीबोगरीब बयान दिया था। शेख रशीद के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क का एक मंत्री पागल है बेचारा। उसने क्रिकेट में भी भारत से मिली जीत को इस्लाम का जीत बता दिया। ओवैसी ने सवाल किया कि इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना? उन्होंने अल्लाह का शुक्र करते हुए कहा कि हमारे लोग उधर नहीं गए वरना इन पागलों को झेलना पड़ता।
ओवैसी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इन्हें शर्म नहीं आती, अपने मुल्क यानी पाकिस्तान को चीन के पास गिरवी रख दी है और बात इस्लाम की करते हैं। ओवैसी ने कहा कि आज पाकिस्तान चीन के हाथों गिरवी है, उसी चीन के हाथों जिसने 20 लाख मुसलमानों को कैद करके रखा है जिन्हें जबरन सुअर खिलाया जा रहा है। पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए ओवैसी ने कहा कि तुम मलेरिया तक की दवा नहीं बना सकते हो, मोटरसाइकिल तक के टायर नहीं बना सकते हो। भारत तुमसे बहुत आगे हैं, हम से पंगा ना लो।मुज़फ़्फ़रनगर की अवाम की बे-लौस मोहब्बतों का तहे दिल से शुक्रिया😊।#Muzaffarnagar #OwaisiInUttarpradesh #UPElections2022 pic.twitter.com/sE53G5J3OR
— AIMIM (@aimim_national) October 27, 2021
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति को लेकर भारत चिंतित, पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का बयान
पाकिस्तान के मंत्री का बेतुका बयान
पाकिस्तान की जीत पर पाक गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि इस जीत में भारत के मुसलमानों के जज्बात शामिल थे और इसी कारण टीम की शानदार जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान की जीत पर पूरे कौंम को मुबारकबाद देता हूं। हमारी टीम ने जिस तरह से हिम्मत दिखाई, बहादुरी से, दबदबे से भारत को शिकस्त दी है, उसे मैं सलाम करता हूं। मुझे अफसोस है कि यह पहला भारत-पाकिस्तान मैच है, जिसे मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं खेल सका। लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक को कह दिया है कि कंटेनर हटा दिए जाएं ताकि कौम जश्न मना सके। पाकिस्तान की टीम और कौम को यह जीत मुबारक। आज हमारा फाइनल था। हिन्दुस्तान सहित दुनिया के तमाम मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। इस्लाम को फतह मुबारक हो।
अन्य न्यूज़