ओवैसी का सरकार से सवाल, क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है
ओवैसी की टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने गतिरोध दूर करने के लिए वार्ता की है। ओवैसी ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को फिर से ‘असंवैधानिक’ बताया और आरोप लगाया कि सरकार संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है।
ओवैसी की टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने गतिरोध दूर करने के लिए वार्ता की है। ओवैसी ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को फिर से ‘असंवैधानिक’ बताया और आरोप लगाया कि सरकार संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाने में वे नाकाम रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन लागू किया जिसे मैं पहले दिन से असंवैधानिक कह रहा हूं। ’’ एआईएमआईएम नेता ने दावा किया कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने का काम नहीं किया और गुजरात में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।Our Army & PLA are talking to each other. Central Govt should tell the country what they are talking to the Chinese. Why are they embarrassed & maintaining silence? Can they tell us whether the Chinese military has occupied Indian territory in Ladakh: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/JTv2wnPUjO
— ANI (@ANI) June 8, 2020
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने त्वरित सहायता के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये जरूरतमंदों के लिए दिए, विपक्ष ने क्या किया: अमित शाह
सांसद ने कहा, ‘‘सरकार पूरी तरह नाकाम रही है...12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कोई योजना नहीं है। ’’ ओवैसी ने कहा कि देश में जिस तरह संक्रमण बढ़ रहा है यह बड़ी चिंता की बात है। सरकार को संक्रमण रोकने पर ध्यान देना चाहिए। ओवैसी ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रवासी मजदूरों के मुद्दे के समाधान में नाकाम साबित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में वह (नीतीश कुमार) बहुत लचर तरीके से इससे निपट रहे हैं और वहां पर अब रैली हो रही है।’’ ओवैसी ने परोक्ष रूप से रविवार को अमित शाह की ‘डिजिटल रैली’ का हवाला दिया।
अन्य न्यूज़