असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की FIR, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप
दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल, सबा नकवी, शादाब चौहान समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस एफआईआर में असदुद्दीन ओवैसी और महंत यति नरसिंहानंद का नाम दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है।
नयी दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नफरत भरे संदेश फैलाने के आरोप में असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद मामले में ओवैसी ने अलकायदा को लताड़ा, बोले- मुसलमानों को आतंकवादियों की ज़रूरत नहीं
दरअसल, दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने नुपुर शर्मा, नवीन जिंदल, सबा नकवी, शादाब चौहान समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इस एफआईआर में असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। इन तमाम लोगों पर नफरत भरे संदेश के माध्यम से माहौल खराब करने का आरोप है। इनकी वजह से सार्वजनिक शांति बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी।
इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, कई और लोगों पर भी नफरत फैलाने का दर्ज हुआ मामला
स्वामी यति नरसिंहानंद पर भी FIR
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिनों कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी की थी। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद किया। एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी शामिल है।
AIMIM chief Asaduddin Owaisi named in FIR registered by the IFSO unit of Delhi Police over alleged inflammatory remarks yesterday. Swami Yati Narasimhananda's name also mentioned in the FIR. pic.twitter.com/8NpEKdQvI8
— ANI (@ANI) June 9, 2022
अन्य न्यूज़