जामिया फायरिंग पर ओवैसी ने साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- कपड़ों से पहचानिए

owaisi-attacked-pm-modi-over-jamia-firing-said-identify-with-clothes
[email protected] । Jan 30 2020 7:48PM

ओवैसी ने इस दौरान दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो बहादुरी आपने जामिया में दिखाई थी उसका क्या हुआ। अगर असहाय दर्शक का कोई अवॉर्ड मिले तो दिल्ली पुलिस को ही मिलेगा। क्या आप बता सकते हैं कि ये बैरिकेड पार कर कैसे गया?

जामिया फायरिंग की घटना पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि अब कपड़ों से पहचानिए। असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना के बाद ट्वीट किया और लिखा कि अनुराग ठाकुर और सभी 9 राष्ट्रवादियों जैसे लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने देश में इतनी नफरत पैदा कर दी है कि एक आतंकी खुलेआम छात्र पर गोली चला रहा है और पुलिस खड़ी हुई देखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब इसे कपड़ों से पहचानिए।

इसे भी पढ़ें: गोलीबारी में छात्र के जख्मी होने के बाद जामिया में व्यापक प्रदर्शन, जानें क्या कुछ हुआ

ओवैसी ने इस दौरान दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो बहादुरी आपने जामिया में दिखाई थी उसका क्या हुआ। अगर असहाय दर्शक का कोई अवॉर्ड मिले तो दिल्ली पुलिस को ही मिलेगा। क्या आप बता सकते हैं कि ये बैरिकेड पार कर कैसे गया?

इसे भी पढ़ें: जामिया फायरिंग पर बोले अमित शाह, ऐसी घटनाओं को नहीं करेंगे बर्दाश्त, कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो

बता दें कि आज एक प्रदर्शनकारी छात्र गोली लगने से घायल हो गया। हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बाद भी गोली चली और मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती थी फिर भी आरोपी युवक ने फायरिंग कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़