'कांग्रेस के शासन में हमारे जवानों के सिर काट लिए जाते थे', अमित शाह बोले- पीएम मोदी ने देश को किया सुरक्षित

HM Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Nov 28 2022 5:09PM

अमित शाह ने साफ तौर पर कह दिया है कि हमने एक संदेश दिया है कि यदि आप हमारे साथ कुछ करते हैं तो हम आप को छोड़ेंगे नहीं। इससे पहले भी एल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान अक्सर आतंकवादी हमले होते थे और पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सैनिकों की हत्या कर देते थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार भाजपा के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुजरात में पार्टी के लिए लगातार को चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। गुजरात के सावली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमारे जवानों के सिर काट लिए जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो उसे घुसकर एयर स्ट्राइक से जवाब दिए जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी वोट बैंक की राजनीति के चलते आतंकी हमलों की निंदा नहीं की

अमित शाह ने साफ तौर पर कह दिया है कि हमने एक संदेश दिया है कि यदि आप हमारे साथ कुछ करते हैं तो हम आप को छोड़ेंगे नहीं। इससे पहले भी एल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान अक्सर आतंकवादी हमले होते थे और पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सैनिकों की हत्या कर देते थे। लेकिन कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के चलते कभी भी इसकी निंदा नहीं की। दरअसल, अमित शाह 26/11 आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा था कि आज के समय में 26/11 जैसा आतंकी हमला संभव नहीं है क्योंकि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है।  

इसे भी पढ़ें: कोई भी व्यक्ति सत्ता में हमेशा नहीं रहता है, सबक सिखाने से जुड़ी शाह की टिप्प्णी पर ओवैसी ने का पलटवार

शाह ने साफ तौर पर कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महिलाओं को सशक्त और सशक्त बनाने के लिए कई अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। और यही वजह है कि आज गुजरात की नारी शक्ति बीजेपी के साथ है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के हितों की रक्षा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन, सुरक्षा और विकास का दूसरा नाम भाजपा है। उन्होंने कहा कि सावली के लोगों के जोश और उत्साह से पता चलता है कि भाजपा यहां से फिर से प्रचंड जीत दर्ज कर रही है। भिलोदा में जनसभा में भाजपा को आशीर्वाद देने उमड़ी जनता का यह उत्साह गुजरात के हर गांव में धरातल पर अभूतपूर्व विकास का परिचायक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़