हताशा में निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहा विपक्ष: भूपेन्द्र यादव
भूपेन्द्र यादव ने कहा, ‘‘ आज विपक्ष चुनौती देने से पहले ही बिखर चुका है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। और इसलिये वह हताशा में अभद्र भाषा का उपयोग कर रहा है। आज राहुल गांधी, राजद नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह राजनीति का निम्न स्तर है।
पटना। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार गरीब, किसान और पिछड़ों के कल्याण तथा गांव की तस्वीर बदलने को कृतसंकल्पित है और मुद्दा विहीन विपक्ष चुनौती देने से पहले ही बिखर गया है। यही कारण है कि हताशा में निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने यह बात छपरा में एक जनसभा में कही। इस जनसभा का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी द्वारा आज सारण सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद किया गया था। यादव ने कहा कि यह चुनाव गांव, गरीब, किसानों एवं पिछड़ों के कल्याण के लिये मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये लड़ा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: मोदी की दोबारा होगी वापसी, भूपेंद्र यादव बोले- प्रियंका का UP में कोई प्रभाव नहीं
अन्य न्यूज़