मास्क पहन कर सदन में आने के अनुरोध को विपक्ष ने किया अस्वीकार, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- ये उनकी मानसिकता दिखाता है
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज सदन अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि कोविड की स्थिति देखते हुए सभी सांसद मास्क पहन कर आएं लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। ये उनकी मानसिकता दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सदन अध्यक्ष का सम्मान करने की परंपरा को वे आगे बढ़ाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 से जुड़े हालात और इससे जुड़े पहलुओं की समीक्षा करेंगे। यह बैठक चीन में कोविड-19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ.7 संस्करण के चार मामलों के भारत में पाए जाने के एक दिन बाद हुई है। वहीं कोरोना के खतरे के मद्देनजर कई एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं। संसद में भी कोरोना से बचाव की कड़ी में एक अहम हथियार यानी मास्क पहने हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दोनों सदनों के सभापति भी नजर आए। लेकिन वहीं विपक्ष की तरफ से इस कदम को नकारा गया।
इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: China के मुद्दे पर आज भी हुआ हंगामा, Drugs को अमित शाह ने बताया बड़ा खतरा
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज सदन अध्यक्ष ने अनुरोध किया था कि कोविड की स्थिति देखते हुए सभी सांसद मास्क पहन कर आएं लेकिन विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। ये उनकी मानसिकता दिखाता है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम अनुरोध करते हैं कि सदन अध्यक्ष का सम्मान करने की परंपरा को वे आगे बढ़ाएं। वहीं चीन मुद्दे पर विपक्ष के जबरदस्त हंगामा किए जाने और वॉकआउट करने को लेकर जोशी ने कहा कि आज राज्यसभा में भारत-चीन सीमा पर चर्चा के लिए इन्होंने(विपक्ष) हंगामा खड़ा किया। जब सदन अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेता और विपक्ष के नेता मेरे कैबिन में आएं बातचीत करते हैं। तब मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहंकार के साथ इसे ठुकरा दिया। हम इसकी निंदा करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Parliament में भी दिखने लगा कोरोना का डर, कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष ने पहना मास्क
बता दें कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोविड-19 पर संसद के दोनों सदनों में बयान देने वाले हैं। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीका लगवाने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि चीन और अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाईअड्डों पर रैंडम सैंपल जांच की जाएगी। चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में अचानक उछाल आया है।
अन्य न्यूज़