किसानों के समर्थन में विपक्षी नेता करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात, राहुल गांधी समेत कई नेता होंगे शामिल
Nidhi Avinash । Dec 9 2020 11:00AM
किसान के समर्थन में अब विपक्षी नेता बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात करेंगे। बता दें कि बुधवार को 12 बजे सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक होगी। आज सरकार के साथ किसानों की कोई बैठक नहीं होगी।
कृषि क़ानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 14वें दिन भी जारी है। इसी बीच किसान के समर्थन में अब विपक्षी नेता बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में विपक्षी नेता तीन विवादित कृषि क़ानूनों को रद्द करने की मांग करेंगे और संसद का विशेष सत्र बुलाने की बात उठाएंगे। यह बैठक शाम 5 बजे होगी। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: एंटी ड्रोन सिस्टम से दुश्मनों का डट कर सामना करेगी नौसेना, अंतिम दौर में पहुंचा करार
बता दें कि बुधवार को 12 बजे सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक होगी। आज सरकार के साथ किसानों की कोई बैठक नहीं होगी। बता दें कि सरकार किसान नेताओं को लिखित में एक प्रस्ताव जारी करेगी जिसके बाद गुरूवार को फिर से किसान और सरकार के बीच प्रस्ताव को लेकर बातचीत होगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़