'मुस्लिमों को गुमराह कर रहा है विपक्ष, भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित', वक्फ बिल पर बोले किरेन रिजिजू

Kiren Rijiju
ANI
अंकित सिंह । Mar 31 2025 5:16PM

केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन देने और राज्य के सांसदों से भी ऐसा करने का अनुरोध करने के लिए भेजे गए पत्र के बारे में बोलते हुए, रिजिजू ने कहा कि धार्मिक आधार पर कई संगठन केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक का समर्थन कर रहे हैं।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्षी सदस्यों की आलोचना करते हुए कहा कि इसका विरोध करने वाले लोग शक्तिशाली लोग हैं, जबकि उन्होंने उन पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि विधेयक की आलोचना करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन यह ठोस होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक है। वक्फ नियम आज़ादी से पहले से ही अस्तित्व में हैं। ये सारे प्रावधान पहले से ही अस्तित्व में हैं। अगर वक्फ अधिनियम आज़ादी से पहले से ही अस्तित्व में है, तो फिर ये अवैध कैसे हो सकता है?

इसे भी पढ़ें: 'किसी को डरने की जरूरत नहीं, सिर्फ सरकारी बयानों पर ही करे विश्वास', Waqf Bill पर बोले सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि भोले-भाले मुसलमानों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि सरकार मुसलमानों की संपत्ति और अधिकार छीनने जा रही है। कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही झूठी बातें हमारे समाज और राष्ट्र के लिए बहुत हानिकारक हैं। मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया उन नेताओं को पहचानें जो झूठ बोल रहे हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने CAA के दौरान देश को गुमराह किया। मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत में अल्पसंख्यक सबसे सुरक्षित हैं और अल्पसंख्यकों को भारत में स्वतंत्रता के सर्वोत्तम अधिकार प्राप्त हैं

केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को समर्थन देने और राज्य के सांसदों से भी ऐसा करने का अनुरोध करने के लिए भेजे गए पत्र के बारे में बोलते हुए, रिजिजू ने कहा कि धार्मिक आधार पर कई संगठन केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि संशोधन विधेयक गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि यह वक्फ बोर्ड के तहत संपत्तियों के प्रबंधन के मामले में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।

इसे भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में खादिम सैयद सलमान चिश्ती, किरेन रिजिजू ने किया रिएक्ट

रिजिजू ने कहा, "केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल द्वारा भेजा गया अनुरोध पत्र सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विभिन्न समुदायों के कई संगठन वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। हमें यह समझना चाहिए कि यह विधेयक मूल रूप से गरीब मुसलमानों, बच्चों और महिलाओं के हित में है और यह भी सुनिश्चित करता है कि वक्फ की संपत्तियों का प्रबंधन पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से हो। हम आम लोगों का कल्याण सुनिश्चित करते हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़