प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से डरकर एकजुट हो रहा है विपक्ष: खट्टर
उन्होंने कहा, ‘‘यह (विपक्षी) एकता टिकने वाली नहीं है। वे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और दुनिया में देश की बढ़ती प्रतिष्ठा से डरकर एकजुट हुए हैं। इससे (विपक्षी एकता) जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।’’
गांधीनगर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ‘‘डर’’ से विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं और उनकी एकजुटता ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहेगी। खट्टर 9वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के तहत हरियाणा सरकार द्वारा ‘निवेश के अवसरों पर आयोजित एक संगोष्ठी से इतर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह (विपक्षी) एकता टिकने वाली नहीं है। वे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और दुनिया में देश की बढ़ती प्रतिष्ठा से डरकर एकजुट हुए हैं। इससे (विपक्षी एकता) जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।’’
मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में बनी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा की कल्पना को मूर्तरूप दिया।https://t.co/wVawlnGZuz pic.twitter.com/dCKZa4Jnfn
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 19, 2019
खट्टर ने कहा, ‘‘उन्होंने (विपक्षी दलों ने) देश को वर्षों तक लूटा। वे इसलिए एकजुट हुए हैं क्योंकि उन्हें देश को लूटने का अवसर नहीं मिल रहा है।’’ वह शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में तृणमूल कांग्रेस की अगुवायी में आयोजित विपक्ष की 'एकजुट भारत रैली' को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने सभी विपक्षी दलों के बीच एक स्वीकार्य नेता की कमी को लेकर भी उनका मजाक बनाया और कहा कि यह बिना दूल्हे की ‘‘बारात’’ है। आर्थिक मुद्दों पर खट्टर ने कहा कि उनका राज्य निवेश पर ध्यान दे रहा है और कारोबार सुगमता रैंकिंग में ऊपर आया है।
अन्य न्यूज़