Operation Ajay: 230 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान इजरायल से होगी रवाना, विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारे पास सभी विकल्प हैं

Operation Ajay
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 12 2023 4:44PM

एयर इंडिया ने 7 अक्टूबर को इज़राइल से अपनी उड़ान तुरंत निलंबित कर दी थी। ऐसे में जो लोग भारत की यात्रा पर आने वाले थे उन्हें भी पहली उड़ान में शामिल किया जाएगा।

इजराइल में फंसे भारतीयों को लेकर पहली चार्टर उड़ान 12 अक्टूबर यानी आज रात बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना होगी। यह उड़ान इज़राइल में रहने वाले लगभग 230 भारतीयों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ले जाएगी। फ्लाइट इजराइल से रात 9 बजे रवाना होगी और इसमें सवार यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उनकी वापसी का खर्च सरकार उठा रही है। एयर इंडिया ने 7 अक्टूबर को इज़राइल से अपनी उड़ान तुरंत निलंबित कर दी थी। ऐसे में जो लोग भारत की यात्रा पर आने वाले थे उन्हें भी पहली उड़ान में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से मानवता पर बढ़ गया है खतरा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जैसा कि कल विदेश मंत्री द्वारा घोषणा की गई थी, इजराइल से वापस आने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है। पहली चार्टर उड़ान भारतीय नागरिकों को लेने के लिए आज रात तेल अवीव पहुंचेगी। चार्टर उड़ान आज देर शाम तेल अवीव पहुंचेगी। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। इजराइल में हमास आतंकियों के साथ चल रहे युद्ध के बीच भारत सरकार वहां फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिशें कर रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा बुधवार को घोषित 'ऑपरेशन अजय' के तहत भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। इससे पहले आज, उन्होंने इज़राइल से प्रस्थान करने वाली पहली चार्टर उड़ान की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले, उन्होंने स्थिति की निगरानी करने और उन भारतीयों को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली में एक चौबीसों घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष और तेल अवीव और रामल्ला में अलग आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की, जिन्हें मदद की आवश्यकता हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: हम यहीं हैं, कहीं नहीं जा रहे...ब्लिंकन ने तेल अवीव में नेतन्याहू के साथ की द्विपक्षीय बैठक

एक ट्वीट में इज़राइल में भारतीय दूतावास ने कहा कि उसने गुरुवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों की पहली खेप ईमेल की। इसमें कहा गया है कि अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश अगली उड़ानों के लिए भेजा जाएगा। मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने पीटीआई को बताया कि देश में 20,000 से अधिक भारतीय रहते हैं, जो वर्तमान में फिलिस्तीनी समूह हमास के साथ युद्ध में है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़