माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ‘कुलपति संवाद’ का आयोजन
कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का सीधा प्रसारण प्रतिदिन शाम 4:00 बजे विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mcnujc91 पर किया जाएगा। ‘कुलपति संवाद’ व्याख्यान माला का शुभारंभ 9 जून को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति बल्देवभाई शर्मा के व्याख्यान से होगा।
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से 9 से 15 जून तक ‘कुलपति संवाद’ ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सात दिन तक देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद करेंगे। कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला का सीधा प्रसारण प्रतिदिन शाम 4:00 बजे विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/mcnujc91 पर किया जाएगा। ‘कुलपति संवाद’ व्याख्यान माला का शुभारंभ 9 जून को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति बल्देवभाई शर्मा के व्याख्यान से होगा। शर्मा मंगलवार को शाम 4:00 बजे ‘मीडिया और मूल्यबोध’ विषय पर संवाद करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसान करवाए राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर- मंत्री कमल पटेल
वही बुधवार 10 जून को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय (वर्धा) के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ‘संचारक के रूप में गाँधीजी’, गुरूवार 11 जून को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय (कपिलवस्तु) के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे ‘साहित्य और पत्रकारिता’, शुक्रवार 12 जून को डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (महू) की कुलपति डॉ. आशा शुक्ला ‘मीडिया में स्त्री मुद्दे’, शनिवार 13 जून को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (पलवल) के कुलपति राज नेहरू ‘सूचना प्रौद्योगिकी और आत्मनिर्भर भारत’, रविवार 14 जून को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (नोएडा) के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ‘आत्मनिर्भर भारत-प्रभावी रीति-नीति’ और सोमवार 15 जून को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (धर्मशाला) के कुलपति प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ‘जम्मू-कश्मीर और मीडिया दृष्टि’ पर व्याख्यान देंगे। जिसे माखनलाल चतुवर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के फेसबुक लाइव के जरिए सुना और देखा जा सकता है।
अन्य न्यूज़