उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में एक आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवाएं बाधित

one-terrorist-killed-by-security-forces-in-handwara
[email protected] । Mar 7 2019 11:27AM

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर जिले में हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद बुधवार देर रात इलाके को घेरकर तलाश अभियान चलाया गया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुरक्षा बलों को उत्तर कश्मीर जिले में हंदवाड़ा के क्रालगुंड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद बुधवार देर रात इलाके को घेरकर तलाश अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें: त्राल के रिहायशी इलाके में सुरक्षाकर्मियों का तलाशी अभियान, 2 आतंकी ढेर

उन्होंने कहा कि रात में घेराबंदी की गई और सुरक्षा बलों ने सुबह आतंकवादियों के ठिकाने पर निशाना साधा। अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि नाजुक हालातों को देखते हुए उत्तरी कश्मीर से इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़