इंदौर में रसायन इकाई में आग से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया

fire
creative common

मकान की ऊपरी मंजिलों पर फंसे तीन लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना और रसायन इकाई के संचालन को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

इंदौर में तीन मंजिला मकान में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित रसायन इकाई में बुधवार देर शाम आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मकान के आधार तल पर संचालित इकाई में हुई इस घटना में अब्दुल कादिर (55) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कादिर ने मकान का आधार तल लगभग एक साल पहले किराये पर लिया था, और यहां वह तेजाब व थिनर जैसे रसायनों से जुड़ी छोटी इकाई चला रहा था।

यादव ने बताया कि मकान की ऊपरी मंजिलों पर फंसे तीन लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना और रसायन इकाई के संचालन को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि घटना में दो वाहन और ऊपरी मंजिल पर रखा कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया। इस बीच, अग्निकांड की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि रिहायशी इलाके में अवैध रूप से रसायन इकाई का संचालन किया जा रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़