Noida Airport के पास जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Noida airport
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने हवाई अड्डे के पास खेत दिलाने का आश्वासन देकर पीड़ितों से कथित तौर पर 24 करोड़ रुपये लिए। अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि जमीन वास्तव में मौजूद ही नहीं थी।

 पुलिस ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जमीन बेचने के नाम पर 24 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने हवाई अड्डे के पास खेत दिलाने का आश्वासन देकर पीड़ितों से कथित तौर पर 24 करोड़ रुपये लिए। अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने दावा किया कि जमीन वास्तव में मौजूद ही नहीं थी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अकील खान (32) इस मामले के संबंध में सेक्टर 63 थाने में दर्ज प्राथमिकी में 16 नामित व्यक्तियों में से एक है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, खान पर जमीन के फर्जी और जाली दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। उसे बृहस्पतिवार को भायपुर गांव से गिरफ्तार किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़