कुल्लू में चलती गाड़ी पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक की मौत, तीन घायल

accindent
Unsplash

कुल्लू में चलती कार पर पत्थर गिरने से एक की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सोलन जिले के देवानंद के तौर पर की गयी है जबकि हादसे में संजीव कुमार, दीपक कुमार और अक्षय कुमार को चोटें आयी हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन के बाद एक चलती कार पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर निरमंड तहसील के बागीपुल में हुई।

इसे भी पढ़ें: कार के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सोलन जिले के देवानंद के तौर पर की गयी है जबकि हादसे में संजीव कुमार, दीपक कुमार और अक्षय कुमार को चोटें आयी हैं। घायलों को इलाज के लिए रामपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़