Navi Mumbai में खदान में विस्फोट की प्रक्रिया के दौरान एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

mine explosion
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

पनवेल शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के दौरान अलग हुए कुछ पत्थरों की चपेट में एक खुदाई मशीन के ऑपरेटर सहित तीन कर्मचारी आ गए। ऑपरेटर की मौत हो गई है। उसकी पहचान अविनाश केश्वर कुजूर के रूप में हुई है।

ठाणे, 30 जनवरी महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक खदान में विस्फोट की प्रक्रिया के दौरान पत्थर गिरने से 32 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार को दोपहर करीब दो बजे पनवेल इलाके में स्थित खदान में हुई। 

पनवेल शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के दौरान अलग हुए कुछ पत्थरों की चपेट में एक खुदाई मशीन के ऑपरेटर सहित तीन कर्मचारी आ गए। ऑपरेटर की मौत हो गई है। उसकी पहचान अविनाश केश्वर कुजूर के रूप में हुई है। घटना में दो अन्य कर्मचारियों के सिर में चोटें आईं हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Noida में दोस्तों ने की यू-ट्यूबर की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (जो लापरवाही से या गैर इरादतन कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनता है) के तहत खदान में विस्फोट की प्रक्रिया को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी श्रमिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करने में कथित तौर पर विफल रहे और विस्फोट प्रक्रिया के दौरान आवश्यक सावधानियां नहीं बरती गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़