Maharashtra के अकोला में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत आठ घायल, धारा 144 लागू

akola violence
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 14 2023 12:31PM

राज्य के उप मुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इलाके में शांति कायम करने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है।

महाराष्ट्र के अकोला शहर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। घटना ओल्ड सीटी की है जहां विवाद होने के बाद हालत इतने बिगड़े की दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई। इलाके में शांति कायम करने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की गई है। पुलिस का कहना है कि स्थिति काबू में है। पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने बताया कि संवेदनशील ‘ओल्ड सिटी’ इलाके में शनिवार को रात करीब साढ़े 11 बजे हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। झड़प के संबंध में 26 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पथराव किया। इस दौरान कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया और हालात काबू किए। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राज्य के उप मुख्यमंत्री और अकोला जिले के संरक्षक मंत्री देवेंद्र फडणवीस स्थिति पर नजर रख रहे हैं। फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 

धारा 144 हुई लागू

जिला मजिस्ट्रेट नीमा अरोड़ा ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का आदेश दिया। राउत ने बताया कि घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अमरावती से राज्य रिजर्व पुलिस के एक हजार कर्मियों को अकोला शहर में तैनात किया गया है। राउत ने नागरिकों से अपील की कि वे घबराए नहीं और किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। जानकारी है कि झड़क के दौरान शहर में भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ को भी अंजाम दिया था। पुलिस को हालात काबूल करने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा।

इस कारण हुई हिंसा

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप घुगे ने बताया कि किसी सोशल मीडिया मंच पर एक धार्मिक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद हिंसा हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मोनिका राउत ने बताया कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पथराव किया। इस दौरान कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़