राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा पर केजरीवाल ने कहा, अच्छे काम के लिए सही समय नहीं होता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में पिछले वर्ष नवम्बर में राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के आलोक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा की।
नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनावों से तीन दिन पहले ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा पर आप सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ‘‘अच्छे काम’’ के लिए सही समय नहीं होता। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र के निर्णय का स्वागत किया और देश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अच्छी चीज है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन का हम स्वागत करते हैं। pic.twitter.com/AANiEyJc9M
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2020
संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए क्या केंद्र की भाजपा सरकार ने यह घोषणा की है तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग समय के बारे में पूछ रहे हैं। अच्छे काम के लिए सही समय नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वे आज और कल भी और ज्यादा घोषणाएं करें। कोई समस्या नहीं है।’’
इसे भी पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन देशवासियों की आस्था का सम्मान: भाजपा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में पिछले वर्ष नवम्बर में राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के आलोक में अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट का गठन करने की घोषणा की।
अन्य न्यूज़