महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजनाथ ने किया ‘गांधी संकल्प यात्रा’ का शुभारम्भ
महात्मा गांधी जी की मान्यता केवल भारत की सीमा तक ही समिति नहीं थी बल्कि उनकी मान्यता पूरी दुनिया में रही है और आज भी पूरी दुनिया उनके विचारों से प्रभावित है।
लखनऊ। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी में आयोजित ‘‘गांधी संकल्प यात्रा’’ में रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि दोनों हमारे देश की महान विभूतियां हैं। राजनाथ ने कहा, संयुक्त राष्ट्र में एक सत्र केवल महात्मा गांधी पर था जिसमें अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अपने विचार रखे। इसी सत्र में देश के प्रधानमंत्री ने भी ऐतिहासिक सम्बोधन दिया था। महात्मा गांधी जी की मान्यता केवल भारत की सीमा तक ही समिति नहीं थी बल्कि उनकी मान्यता पूरी दुनिया में रही है और आज भी पूरी दुनिया उनके विचारों से प्रभावित है।
महात्मा गांधी की जयंती के दिन आज लखनऊ में ‘गांधी संकल्प यात्रा’ के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनता के साथ अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 2, 2019
स्वच्छता में ईश्वर का वास माना गया है। स्वच्छता न केवल स्वस्थ रहने के लिए ज़रूरी है बल्कि यह विकास की भी पहली ज़रूरत है। pic.twitter.com/UsYz9qzofd
उन्होंने कहा कि गांधी एक साधारण परिवार से थे। वह कभी किसी बड़े पद पर नहीं रहे। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह भारत को अंग्रेजों से आजाद कराना चाहते थे। हमेशा यह विचार करते रहते थे कि आजादी के बाद हमारे सपनों का भारत कैसा होगा? राजनाथ ने कहा कि आज जिस लखनऊ में वह बोल रहे हैं उसी लखनऊ में 1917 में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। कांग्रेस के अधिवेशन में बिहार के चम्पारण निवासी, आर्यावत के राजकुमार शुक्ल गांधी से मिले और उनसे नील खेतिहरों के लिए लड़ने की अपील की। गांधी ने उनकी बातें सुनी और 1917 में चम्पारण गए। किसानों का दुख जानकर वहां आंदोलन शुरु किया। वहीं पर गांधी ने यह आह्वान किया कि सभी स्वयं को और अपने आसपास स्वच्छता, साफ सफाई का ध्यान रखेंगे। कोई गंदे कपड़े नहीं पहनेगा और न ही गंदा रहेगा, इससे हम स्वस्थ और स्वच्छ रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: आतंक को रोकने में असमर्थ पाकिस्तान, कभी भी हो सकता है ब्लैकलिस्ट: राजनाथ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष में देश को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त’ बनाने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा के सभापति हृदय नारायण दीक्षित एवं राज्य सभा के सभापति को बधाई देना चाहता हूं जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लगातार 36 घण्टे चलने वाले सत्र का आयोजन कर इतिहास रच रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़