28 नवंबर को शिवाजी पार्क में होगा शपथग्रहण, संजय राउत बोले- अमित शाह को भेजेंगे न्योता
राज्य में नवगठित सरकार के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने जब उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना उसके बाद से शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी खबरें आने लगी। बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि पहले ऐसी खबर आई थी कि यह शपथ ग्रहण समारोह 1 दिसंबर को होगा.
Sanjay Raut, Sena, when asked if 'PM Modi will be invited for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Maharashtra CM: Yes we will invite everyone, we will even invite Amit Shah ji. #Maharashtra pic.twitter.com/oxF6kUTLZA
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से जब यह पूछा गया कि क्या वह शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देंगे। इसके जवाब में रावत ने कहा कि जी हां. हम सभी को बुलाएंगे। अमित शाह को भी निमंत्रण देंगे। वहीं बैठक में उद्धव ठाकरे ने बड़े भाई का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली जाऊंगा और बड़े भाई से भी मुलाकात करूंगा।
Nawab Malik, NCP: Uddhav Thackeray was unanimously elected as the leader. He'll definitely be the CM.He'll now go to Raj Bhavan & stake his claim to form govt.If Guv accepts the claim, swearing-in ceremony will be held on 1st Dec at 5 pm* at Shivaji Park,cabinet to also take oath pic.twitter.com/Dm5zaMwM89
— ANI (@ANI) November 26, 2019
गौरतलब है कि राज्य में नवगठित सरकार के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इन दोनों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह शपथ ग्रहण कराया था। लेकिन फडणवीस ने बहुमत साबित करने के लिये आवश्यक संख्या नहीं होने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
अन्य न्यूज़