AAP की तारीफ पर कांग्रेस में कोहराम, देवड़ा के ट्वीट पर माकन ने कहा- छोड़ सकते हैं पार्टी

on-congress-praise-for-aap-maken-said-on-deora-tweet-congress-can-leave
अभिनय आकाश । Feb 17 2020 10:10AM

दिल्ली में शून्य पर सिमटने वाली कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने केजरीवाल सरकार की रिवेन्यू बढ़ाने को लेकर तारीफ कर दी। लेकिन देवड़ा की तारीफ पर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन बिफर उठे और उन्हें पार्टी छोड़ने की नसीहत भी दे दी।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की और अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली। दिल्ली में शून्य पर सिमटने वाली कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने केजरीवाल सरकार की रिवेन्यू बढ़ाने को लेकर तारीफ कर दी। लेकिन देवड़ा की तारीफ पर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन बिफर उठे और उन्हें पार्टी छोड़ने की नसीहत भी दे दी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में बार-बार आग्रह के बावजूद स्टार प्रचारकों की राह देखते रह गए कई कांग्रेस उम्मीदवार

बता दें कि मुंबई से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि एक ऐसा तथ्य पेश कर रहा हूं जो कम लोग जानते हैं और ये स्वागत करने योग्य भी है। केजरीवाल सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में रिवेन्यू को डबल कर दिया है, जो बढ़कर 60 हजार करोड़ पहुंच गया है। अब दिल्ली भारत का आर्थिक रूप से सबसे मजबूत राज्य बन गया है।

मिलिंद देवड़ा के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट भी किया। लेकिन अजय माकन को देवड़ा का कथन रास नहीं आया और उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि ‘भाई, अगर आपको कांग्रेस पार्टी छोड़नी है, तो छोड़ सकते हैं। फिर आधे पके तथ्यों को ठीक करें। अजय माकन ने इसी के साथ कुछ डाटा साझा किया।

1997-98 (रेवेन्यू) 4073 करोड़

2013-14 (रेवेन्यू) 37459 करोड़

कांग्रेस सरकार के दौरान 14.87 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा

2015-2016 (रेवेन्यू) 41129

2019-20 (रेवेन्यू) 60000

आप सरकार के दौरान 9.90 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़