उमर ने प्रियंका के शिवसेना में शामिल होने को बड़ा ‘‘वैचारिक परिवर्तन’’ बताया
नेकां नेता ने ट्वीट किया, ‘‘केन्द्र के बाएं से अति दक्षिण तक, यह बड़ा वैचारिक परिवर्तन है।
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी का शिवसेना में शामिल होना बड़ा ‘‘वैचारिक परिवर्तन’’ है। प्रियंका ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और वह बाद में शिवसेना में शामिल हो गईं। वह उत्तर प्रदेश में उन कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की बहाली से नाराज थीं जिन्होंने कुछ दिन पहले मथुरा में उनके संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें धमकी दी थी और उनसे दुर्व्यवहार किया था।
इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला की मांग, रद्द हो साध्वी प्रज्ञा की जमानत
नेकां नेता ने ट्वीट किया, ‘‘केन्द्र के बाएं से अति दक्षिण तक, यह बड़ा वैचारिक परिवर्तन है। निजी रूप से मैं कम से कम उन्हें किसी अन्य पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहता था लेकिन प्रियंका चतुर्वेदी को शुभकामनाएं।’’
From left of centre to the far right this is quite an ideological leap. Personally I can think of at least one other party I’d have rather seen her represent but good luck to @priyankac19 all the same. https://t.co/oWsta6TJHh
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 19, 2019
अन्य न्यूज़