उमर अब्दुल्ला की मांग, रद्द हो साध्वी प्रज्ञा की जमानत
उमर ने कहा,‘‘भाजपा से हमें हर बार नई बात सुनने को मिलती है। पहले, उन्होंने बालाकोटऔर पुलवामा (हमलों) को लेकर चुनाव लड़ने का प्रयास किया।
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर चुनाव लड़ने के लिए फिट हैं तो वह जेल में रहने के लिए भी फिट हैं। प्रज्ञा मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी हैं और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के मुकाबले चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने बुधवार को कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार होंगी ।इस सीट पर उनका कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है।
Omar Abdullah on Sadhvi Pragya Singh Thakur: BJP have given ticket (from Bhopal) to a candidate who is not only an accused in a terror case but is also out on bail on health grounds. If her health condition doesn't permit her to be in jail,how does it permit her to contest polls? pic.twitter.com/2yfdZQYOch
— ANI (@ANI) April 18, 2019
विस्फोट मामले में आठ साल से अधिक समय जेल में गुजारने के बाद बम्बई उच्च न्यायालय ने साल 2107 में उन्हें स्वास्थ्य कारणों से जमानत दे दी थी।ठाकुर की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील ने अदालत को बताया था कि वह कैंसर से जूझ रही हैं। उमर ने कहा,‘‘भाजपा से हमें हर बार नई बात सुनने को मिलती है। पहले, उन्होंने बालाकोटऔर पुलवामा (हमलों) को लेकर चुनाव लड़ने का प्रयास किया। उसके बाद उन्होंने विकास के बारे में बोलना शुरू किया और जब लोगों ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने धर्म कार्ड खेलने की कोशिश की।’’
इसे भी पढ़ें: सबसे चौंकाने वाले होंगे पूर्वोत्तर, बंगाल ओडिशा के चुनाव परिणाम: जेटली
श्रीनगर संसदीय सीट पर अपने पिता फारूक अब्दुल्ला के साथ वोट डालने के बाद उमर ने संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जताई कि मामले की सुनवाई कर रही अदालत प्रज्ञा ठाकुर की जमानत रद्द कर देगी। उन्होंने कहा,‘‘प्रज्ञा आतंकी मामले में आरोपी हैं और स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि जिस अदालत ने उन्हें जमानत दी है, वह इसे रद्द कर देगी क्योंकि अगर वह चुनाव लड़ने के लिए फिट हैं तो जेल में रहने के लिए भी फिट हैं।’’ फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
अन्य न्यूज़