अधिकारी एक अप्रैल से शुरू होने वाली रबी फसलों की खरीद के लिए सभी तैयारियां कर लें --दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिला में कल एक अप्रैल से शुरू होने वाली रबी फसलों की खरीद के लिए सभी तैयारियां कर लें ताकि किसानों को अपनी फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी उपायुक्तों को खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसपोर्ट का प्रबंध करने को कहा, ताकि खरीद कार्य तेज गति से चलता रहे।
चंडीगढ़ । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल एक अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली रबी-2022 की फसल गेहूं, चना व जौ की खरीद का पैसा फसल की खरीद होने के 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान के बैंक खाता में ट्रांसफर हो जाना चाहिए। उन्होंने मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों,जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रकों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर एक अप्रैल से राज्य की मंडियों में आरंभ होने वाली गेहूं, चना व जौ की खरीद के लिए किए गए इंतजाम बारे समीक्षा कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग में अलग से बनेगा विंग: कृषि मंत्री
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिला में कल एक अप्रैल से शुरू होने वाली रबी फसलों की खरीद के लिए सभी तैयारियां कर लें ताकि किसानों को अपनी फसल की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी उपायुक्तों को खरीदी गई फसल का समय पर उठान सुनिश्चित करने के लिए ट्रांसपोर्ट का प्रबंध करने को कहा, ताकि खरीद कार्य तेज गति से चलता रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपलोड किए गए फसलों के ब्यौरा के अनुसार किसानों के बैंक खातों को अपडेट करके फसल की राशि 72 घंटे के अंदर-अंदर सीधा उनके खाते में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडियों में किसानों के लिए पेयजल व अन्य सुविधाओं को भी अप-टू-डेट करने के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें: निवेश के लिए स्वर्ग है हरियाणा- अनिल विज
उपायुक्तों ने बताया कि उन्होंने मंडियों का दौरा करके फसल-खरीद की तैयारियों का जायजा ले लिया है। श्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में अधिकारियों ने जानकारी दी कि सरसों की खरीद 93 मंडियों में की जाएगी, जबकि गेंहू के लिए 397 मंडियां,चना के लिए 11, जौ की खरीद के लिए 25 मंडियां तैयार की जा रही हैं। इन फसलों में सरसों को 5,050 रूपए प्रति क्विंटल, गेंहू को 2,015 रूपए प्रति क्विंटल, चना को 5,230 रूपए प्रति क्विंटल तथा जौ को 1,635 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न खरीद एजेसिंयों द्वारा खरीदा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: एफडीए टीम ने बिना लाईसेंस के खुले में चल रही फार्मेसी के काउंटर पर मारा छापा
उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड,हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी। इसके अलावा, चना की खरीद हैफेड, सरसों की खरीद हैफेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम तथा जौ की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा की जाएगी।
अन्य न्यूज़