पटना में आईजी विकास वैभव की सरकारी पिस्टल हुई चोरी, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

bihar police
ANI
अंकित सिंह । Nov 25 2022 5:19PM

खबर के साथ ही बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई कि आखिर विकास वैभव के आवास से उनका सरकारी पिस्टल किसने गायब किया। इसको लेकर जो खबर सामने आई है, उसमें बताया गया है कि इस मामले में आवास पर काम करने वाले एक होमगार्ड के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया है।

बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर विकास वैभव की 9 एमएम की लाइसेंसी पिस्टल उनके घर से चोरी हो गई। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। विकास वैभव फिलहाल बिहार में बड़े पद पर हैं। खबर के साथ ही बिहार पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई कि आखिर विकास वैभव के आवास से उनका सरकारी पिस्टल किसने गायब किया। इसको लेकर जो खबर सामने आई है, उसमें बताया गया है कि इस मामले में आवास पर काम करने वाले एक होमगार्ड के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। 

इसे भी पढ़ें: माता सीता के नाम पर बिहार में सियासत का आगाज, जदयू की मांग- अयोध्या में श्रीराम मंदिर तो...

इसको लेकर पुलिस का भी बयान सामने आ गया है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है। दरोगा रंजीत कुमार रजक ने बताया कि IG विकास वैभव के सरकारी पिस्टल चोरी के मामले में एक सूरज कुमार नाम के व्यक्ति की गिरफ़्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि सुरज उनके आवास पर काम करने वाले बिरेंद्र कुमार का बेटा है। सुमित कुमार की गिरफ़्तारी होनी है। सुमित की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पिस्‍टल 9 एमएम के साथ 25 कारतूस की भी चोरी हुई है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में उपचुनाव के बीच बोले सुशील मोदी, JDU ने अतिपिछड़ों का किया अपमान, पूरा समाज भाजपा के साथ

आपको बता दें कि विकास वैभव को बिहार पुलिस का काफी चर्चित आईपीएस अधिकारी माना जाता है। खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनसे काफी प्रभावित रहते हैं। वह युवाओं के बीच में भी काफी लोकप्रिय हैं। बिहार को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान भी रहता है। आईसी विकास वैभव को पहले से ही होमगार्ड के जवान पर शक हो रहा था। पुलिस ने इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज की भी तलाशी ली है। बताया जा रहा है कि विकास वैभव के घर पर पार्टी के दौरान यह काम हुआ है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़