Odisha: नवीन पटनायक ने जगतसिंहपुर में रोड शो किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 30 2024 9:02AM
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने तथा बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) का लाभ सभी वर्गों को देने का आश्वासन दिया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को जगतसिंहपुर में एक रोड शो किया। शहर के निमापाड़ा में आयोजित रोड शो के दौरान पटनायक विशेष रूप से तैयार बस में सवार थे और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया।
करीब दो किलोमीटर के रोड शो के दौरान समर्थकों ने उनका स्वागत बीजू जनता दल (बीजद) के चुनाव चिन्ह ‘शंख’ के कटआउट लेकर और झंडे लहराकर किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने तथा बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) का लाभ सभी वर्गों को देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘जुलाई से कोई बिजली बिल नहीं आएगा। सभी को बीएसकेवाई के तहत लाभ दिया जाएगा। मिशन शक्ति के सदस्यों को पेंशन मिलेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़