ओडिशा: वृद्धावस्था पेंशन के लिए फर्जी आयु प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में 65 लोगों पर मामला दर्ज

pension
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

औल के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मिनाती जगदेब ने बताया कि उन्होंने स्कूल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर इस साल फरवरी से अगस्त तक वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त की, जो बाद में फर्जी पाए गए।

ओडिशा पुलिस ने केंद्रपाड़ा जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए आयु प्रमाणपत्र बनवाने में जालसाजी करने के आरोप में 65 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी 65 लोग अर्गला ग्राम पंचायत क्षेत्र के हैं और इनकी उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है।

औल के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मिनाती जगदेब ने बताया कि उन्होंने स्कूल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों के आधार पर इस साल फरवरी से अगस्त तक वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त की, जो बाद में फर्जी पाए गए।

शुक्रवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं, औल थाना प्रभारी सब्यसाची सतपथी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़