छिंदवाड़ा में ऑड ईवन फॉर्मूले का विरोध, सड़क पर उतरे व्यापारी
दिनेश शुक्ल । Jun 1 2021 11:27PM
कुछ व्यापारी पहले दुकान खोलना चाह रहे थे तो वही कुछ समझदार व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी। कपड़ा व्यापारी सुनील बत्रा ने एक नंबर की दुकान होने पर भी अपनी दुकान बंद रखी।
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोनावायरस के बाद अनलॉक की प्रक्रिया एक तरफ जहां जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई थी, वही मंगलवार को अनलॉक के साथ बाजार खुलते ही व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा दिए गए ऑड ईवन फार्मूले का विरोध कर दिया। जिला मुख्यालय स्थित गांधी गंज में जहां भीड़भाड़ के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते देखा गया तो वही व्यापारियों ने असंतोष जताया।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार से की माँग, जूनियर डॉक्टरों की माने मांगें हड़ताल करवाए समाप्त
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें ऑड ईवन फार्मूले के साथ बाजार की दुकानें खोलने का योजना बनाई गई। दुकानों को बकायदा एक और दो नंबर आवंटित किये गए और ऑड ईवन फार्मूले के तहत दुकानें खोलने की योजना बनाई गई, लेकिन आज बाजार खुलते ही व्यापारियों में सामंजस्य का अभाव देखा गया। क़ई व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में राहत के बाद भी 7 जून तक स्थगित रहेगी अंतरराज्यीय बस सेवा
जानकारी मिलते ही छिंदवाडा एसडीएम अतुल सिंह को मौके पर पहुँचकर स्थिति सम्हालना पड़ा। कुछ व्यापारी पहले दुकान खोलना चाह रहे थे, तो वही कुछ समझदार व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी। कपड़ा व्यापारी सुनील बत्रा ने एक नंबर की दुकान होने पर भी अपनी दुकान बंद रखी। उन्होंने अपने दुकान के कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वैक्सीन अवश्य लगाएं। बिना वैक्सीन के किसी भी कर्मचारी को दुकान में काम नहीं करने दिया जाएगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़