हरियाणा में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में हो रहा इजाफा, बढ़कर 25 हुए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन में 10 गुरूग्राम से, फरीदाबाद से पांच, पानीपत से चार और सिरसा, हिसार, पंचकूला, पलवल, सोनीपत और अंबाला से एक-एक मामला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 218 नमूनों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
चंडीगढ़। हरियाणा में हिसार, सिरसा और फरीदाबाद से नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 25 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस आंकड़े में इटली के उन 14 पर्यटकों को शामिल नहीं किया गया है जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के नये मामलों में सिरसा की एक महिला भी शामिल हैं जो इससे संक्रमित पाई गई हैं।
इसे भी पढ़ें: गुजरात सरकार की बढ़ी मुश्किलें, विदेश से आने के बाद सूरत के 42 लोग लापता
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन में 10 गुरूग्राम से, फरीदाबाद से पांच, पानीपत से चार और सिरसा, हिसार, पंचकूला, पलवल, सोनीपत और अंबाला से एक-एक मामला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 218 नमूनों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
इसे भी देखें : संकट के समय Kashmir के उत्साही लोगों ने छेड़ा मास्क बनाओ अभियान
अन्य न्यूज़