अब देश में ही बनेगा भारतीय एयरफोर्स का सी-295 एयरक्रॉफ्ट, टाटा को मिली जिम्मेदारी, PM 30 अक्टूबर को रखेंगे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला

C 295
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 27 2022 4:44PM

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस द्वारा निर्मित किया जाएगा, जिसकी आधारशिला 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे।

भारतीय वायुसेना का सी 295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण अब देश में शुरु होगा। टाटा ट्रांसपोर्च एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगा। इसका निर्माण गुजरात के वडोदरा प्लांट में होगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 परिवहन विमान गुजरात के वडोदरा में टाटा-एयरबस द्वारा निर्मित किया जाएगा, जिसकी आधारशिला 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे।

इसे भी पढ़ें: हेट स्पीच मामले में सपा नेता आजम खान दोषी करार, 3 साल की सुनाई गई सजा, जा सकती है विधायकी

16 विमान 2023 से 2025 के बीच आएंगे

रक्षा सचिव अरमान गिरिधर के अनुसार 40 विमान बनाने के अलावा, वडोदरा में यह सुविधा वायु सेना की आवश्यकताओं और निर्यात के लिए अतिरिक्त विमानों का निर्माण करेगी। आईएएप के अधिकारियों ने कहा कि C-295 परिवहन विमान का पहला भारतीय वायु सेना स्क्वाड्रन भी वडोदरा में स्थित होगा।  रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, एयरबस स्पेन में अपनी सुविधा में जो काम करती है, उसका 96 प्रतिशत भारतीय सुविधा में किया जाएगा और विमान के लिए इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सूट सार्वजनिक क्षेत्र के भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) द्वारा किया जाएगा। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि भारत में निर्मित विमान की आपूर्ति 2026 से 2031 तक की जाएगी और पहले 16 विमान 2023 से 2025 के बीच आएंगे।

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में खेती किसानी का है सबसे बड़ा योगदान

 C-295 परिवहन विमान का सबसे बड़ा ऑपरेटर बनेगा भारत 

आईएएफ के वाइस चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह ने रेखांकित किया कि भारतीय वायु सेना अंततः इस C-295 परिवहन विमान का सबसे बड़ा ऑपरेटर बन जाएगी। रक्षा सचिव अरमाने गिरिधर ने कहा कि आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं है। "नीति यह है कि भारत में जो कुछ भी बनाया जा सकता है वह यहां बनाया जाएगा। रक्षा बलों के लिए मेक-इन-इंडिया वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए एक आक्रामक धक्का है। परिचालन तैयारियों से समझौता नहीं किया जाता है और परिचालन तैयारी हमारे दिमाग में सबसे आगे है 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़