अब ITBP में भी दिए जाएंगे पूर्व अग्निवीरों को रिजर्वेशन, उम्र और फिजिकल टेस्ट में मिलेगी छूट

ITBP
ANI
अंकित सिंह । Jul 26 2024 3:54PM

एक्स पर एक पोस्ट में आईटीबीपी के डीजी राहुल रसगोत्रा ​​ने कहा कि आईटीबीपी में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अग्निवीरों के रूप में बल को प्रशिक्षित जवान मिलेंगे। कानून के मुताबिक आईटीबीपी भारत-चीन सीमा पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीमा की सुरक्षा के काम में लगी हुई है।

केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को नौकरी पर रखने की दिशा में अहम कदम उठाया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त अग्निवीरों को आईटीबीपी में भर्ती के दौरान छूट मिलेगी। इससे पहले सरकार ने जानकारी दी थी कि पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और आरपीएफ की नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलेग। इसके साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व अग्निवीरों की होगी बल्ले-बल्ले, CISF-BSF की भर्ती में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण और आयु में छूट

एक्स पर एक पोस्ट में आईटीबीपी के डीजी राहुल रसगोत्रा ​​ने कहा कि आईटीबीपी में पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अग्निवीरों के रूप में बल को प्रशिक्षित जवान मिलेंगे। कानून के मुताबिक आईटीबीपी भारत-चीन सीमा पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीमा की सुरक्षा के काम में लगी हुई है। इसलिए ये प्रशिक्षित अग्निवीर आईटीबीपी के लिए उपयोगी साबित होंगे। इस कारण पूर्व अग्निवीरों को आईटीबीपी में भर्ती के दौरान उम्र और शारीरिक दक्षता परीक्षण में छूट मिलेगी।

इससे पहले बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने बताया था कि अग्निवीर बीएसएफ के लिए एकदम अनुरूप हैं। एक तरह से हमें तैयार सैनिक मिल रहे हैं। अग्निवीरों के आने से सभी बलों को लाभ होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि BSF 4 साल के अनुभव वाले पूर्व-अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है। इन्हें बल में 10% आरक्षण व आयु में रियायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में ये निर्णय बलों को मजबूत करेगा।

इसे भी पढ़ें: Agniveer Reservation: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, CISF भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए तैयार है। सीआईएसएफ के महानिदेशक का कहना है कि उन्हें कांस्टेबल के पदों पर 10% आरक्षण मिलेगा और आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट मिलेगी। इससे पहले हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि अग्निवीरों को पुलिस भर्ती, माइनिंग गार्ड भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। साथ ही राज्य की ग्रुप सी और डी भर्ती में भी उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी। वहीं, अपना बिजनेस करने के लिए बिना ब्याज के लोन भी दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़