मध्य प्रदेश में बिजली संकट नहीं: ऊर्जा मंत्री तोमर का दावा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 11 2021 5:52AM
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को बताया कि शनिवार को राज्य को करीब 45,000 मीट्रिक टन कोयला मिला। तोमर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें जल्द ही इस संकट से छुटकारा मिल जाएगा...राज्य में वर्तमान में कोई बिजली संकट नहीं है।
भोपाल| कोयले की कमी से देश में कथित बिजली संकट की खबरों के बीच मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को दावा किया कि बिजली संकट नहीं है और राज्य बिजली के मामले में बेहतर स्थिति में है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने बिजली संयंत्रों के लिए आठ मीट्रिक टन कोयला खरीदने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। राज्य की दैनिक बिजली की मांग को पूरा करने का दावा करते हुए तोमर ने यहां कहा, ‘‘बिजली संकट राष्ट्रीय स्तर पर है और इस मामले में मध्य प्रदेश बेहतर स्थिति में है।
मंत्री ने बताया कि शनिवार को राज्य को करीब 45,000 मीट्रिक टन कोयला मिला। तोमर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें जल्द ही इस संकट से छुटकारा मिल जाएगा...राज्य में वर्तमान में कोई बिजली संकट नहीं है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने उठाया कोयले की कमी का मुद्दा, कहा अब बिजली की दरें बढ़ायी जा सकती हैं
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़