डिप्टी CM पद को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है: बालासाहेब थोराट
कांग्रेस विधायक दल के नेता थोराट ने कहा कि विभागों के बंटवारे के बारे में अगले दो दिन में निर्णय लेंगे।
मुंबई। महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई के प्रमुख बालासाहेब थोराट ने बुधवार को कहा कि अगली सरकार में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे के बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा। मंगलवार को महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार के गिरने के बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने कुछ छोटे दलों और निर्देलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करने का फैसला किया था।
इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी के साथ राज्यपाल से की मुलाकात, कल लेंगे CM पद की शपथ
सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता थोराट ने महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘विभागों के बंटवारे के बारे में अगले दो दिन में निर्णय लेंगे। किसी दल को कितने मंत्री पद और कितने राज्यमंत्री पद देने हैं इस पर भी अगले दो दिन में फैसला कर लेंगे।’’ राकांपा ने घोषणा की है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह गुरुवार को शपथ लेंगे।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सियासी खेल के नायक बने ''चाणक्य'' पवार, शाह की रणनीति को भी दी मात
उद्धव अभी राज्य विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। थोराट से पूछा गया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या पार्टी के नेता राहुल गांधी ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है। अटकलें हैं कि थोराट को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी किसी संभावना के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।’’
#Maharashtra Congress President Balasaheb Thorat in #Mumbai: No decision has been taken on who will be deputy CM. pic.twitter.com/G2BKMxKr0p
— ANI (@ANI) November 27, 2019
अन्य न्यूज़