तेजस्वी ने पूछा- 84 दिन से घर से नहीं निकले आप, नीतीश बोले- खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा कि हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला जाए। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं।
बिहार की सियासी रस्साकस्सी और तीखी होती जुबानी जंग के बाद लगने लगा है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है और इसकी तैयारियों को लेकर तकरार भी अपने रंग में है। विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीतीश कुमार पर कोरोना संकट के बीच जनता से दूर रहने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। फिर क्या था नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए तेजस्वी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण से अबतक 33 मरीजों की मौत, 5,364 व्यक्ति संक्रमित
तेजस्वी ने क्या कहा था
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था कि इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसला अफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले हैं। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले सीएम हैं। अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा। लेकिन अब तो निकलिए।
नीतीश ने दिया जवाबआदरणीय मुख्यमंत्री जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020
इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है।
अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूँगा। लेकिन अब तो निकलिए।
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा कि हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला जाए। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है!
हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहा रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है! :तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार, बिहार CM (9.6) pic.twitter.com/Gj2ReFn8xw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
अन्य न्यूज़